मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: लाहौर , गुरुवार, 21 जून 2007 (10:46 IST)

व्हाटमोर का साक्षात्कार आज

भारत कोच पद दावेदार व्हाटमोर पाकिस्तान जुगत में
कभी भारत के कोच पद के नंबर वन दावेदार माने जा रहे डेव व्हाटमोर अब प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का कोच बनने की जुगत में हैं।

व्हाटमोर बुधवार को पाकिस्तान पहुँचे और गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कोच के चयन के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति उनका साक्षात्कार लेगी। वे तीसरे ऑस्ट्रेलियाई होंगे जो कोच पद के लिए पीसीबी को अपना दावा पेश कर चुके हैं।

इससे पूर्व न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज और आईसीसी के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर रिचर्ड डन और ज्यॉफ लासन कोच पद के लिए साक्षात्कार दे चुके हैं। लासन मंगलवार को अब्बोताबाद में चल रहे पाकिस्तान टीम के अनुकूलन शिविर में भी गए थे और वरिष्ठ खिलाड़ियों से बातचीत की थी।

पीसीबी के निदेशक और कोच चयन समिति के सदस्य जाकिर खान ने कहा कि कोच का चयन जल्दबाजी में नहीं किया जाएगा। पीसीबी प्रमुख नसीम अशरफ ने बॉब वूल्मर के उत्तराधिकारी के लिए 1 जुलाई की तारीख तय की थी, लेकिन जाकिर ने इस तिथि तक कोच की घोषणा किए जाने की पुष्टि नहीं की।

उन्होंने कहा कि अभी इस मामले में कोई तारीख तय करना संभव नहीं है। तीनों उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद समिति अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी।