Last Modified: मेलबोर्न ,
बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (15:16 IST)
वॉर्न ने युवा खिलाड़ियों की वकालत की
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं से साहसी फैसला लेने की अपील करते हुए कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट टीम में युवाओं को शामिल करके उन पर भरोसा दिखाएं।
पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और सीनियर बल्लेबाज माइक हसी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन उनके भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही पहले टेस्ट की टीम में जगह बनाने की संभावना है।
वॉर्न ने हालांकि कहा कि होबार्ट में न्यूजीलैंड के हाथों सात रन की शिकस्त झेलने वाले ऑस्ट्रेलिया का भविष्य युवाओं में है।
ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस ने वॉर्न के हवाले से कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हित में कुछ साहसी फैसले लेने होंगे जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि सर्वश्रेष्ठ चीज हों और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मजबूत हो।’’ (भाषा)