वूल्मर की पत्नी का लॉसन को समर्थन
पाकिस्तान के पूर्व कोच बॉब वूल्मर की पत्नी गिल वूल्मर ने नए कोच ज्योफ लॉसन को उनकी पाकिस्तान रवानगी से पहले बधाई देते हुए कहा है कि वे विवादों और शंकाओं से भयभीत हुए बिना अपनी नई जिम्मेदारी संभालें।बॉब वूल्मर की गत कैरेबियाई विश्व कप के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालाँकि अब जमैका पुलिस उनकी मौत को स्वाभाविक घोषित कर चुकी है। लेकिन इस मामले में हत्या ही आशंका के संबंध में एक जाँच और चल रही है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा वूल्मर से अभद्रता से पेश आने की बातें भी सामने आई थीं।इसके कारण ऑस्ट्रेलिया के लॉसन पर पाकिस्तान टीम का कोच बनने के प्रश्न उठाए जा रहे थे, लेकिन अब वूल्मर की पत्नी ने व्यक्तिगत तौर पर उन्हें पत्र लिखकर बिना किसी भय के अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के लिए समर्थन देने का वादा किया है।2
। अगस्त को पाकिस्तान के लिए रवाना हो रहे लॉसन ने 'दि संडे टेलीग्राफ' से गिल के पत्र के बारे में कहा कि यह एक खूबसूरत पत्र है जिसमें बताया गया है कि किस तरह उनके पति को पाकिस्तान टीम की कोचिंग से प्यार था और श्रीमती गिल ने मुझे शुभकामनाएँ भी दी हैं।उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सुखद है कि वूल्मर के परिवार ने मुझे समर्थन दिया है और उनको इस बारे में कोई चिंता भी नहीं है। पाकिस्तान में बढ़ती हिंसात्मक घटनाओं के कारण भी ऑस्ट्रेलियाई लॉसन के वहाँ जाने पर शंकाएँ प्रकट की जा रही हैं। लॉसन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पाकिस्तान के बजाय लंदन या न्यूयॉर्क जाने में ज्यादा चिंता होगी।उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में जब लंदन में बम विस्फोट हुए थे तब मैं वहीं पर था। उन्होंने अपने देश की हॉकी टीम के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने के फैसले पर आश्चर्य प्रकट किया। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की हॉकी टीम ने दिसम्बर में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली छह देशों की चैम्पियंस ट्रॉफी से सुरक्षा कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है।