• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

वीरेंद्र सहवाग : अच्छी शुरुआत के साथ साझेदारी का जिम्मा

वीरेंद्र सहवाग : अच्छी शुरुआत के साथ साझेदारी का जिम्मा -
नज़फ़गढ़ के नवाब वीरेन्‍द्र सहवाग का श्रीलंका के खिलाफ प्रदर्शन खासा प्रभावित करने वाला नहीं रहा है। सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ 51 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 35.44 की औसत से 1581 रन बनाए है। श्रीलंका के विरुद्ध सहवाग के 2 शतक और 4 अर्द्धशतक हैं। श्रीलंका के खिलाफ सहवाग का औसत लगभग वही है, जो उनके वनडे करियर का औसत है।

FILE
शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ सिरीज के पहले मैच में 96 रनों की पारी खेलने के बाद सहवाग से इस सिरीज़ के अन्य मैचों में कुछ और पारियों की उम्मीद की जा सकती है। वैसे सहवाग के बारे में पहले से कोई राय नहीं बनाई जा सकती। वे कभी भी अपने बल्ले से विरोधियों को धराशायी कर सकते हैं। सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका काम सिर्फ टीम को विस्‍फोटक शुरुआत देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वीरू से विस्‍फोटक ओपनिंग के साथ साथ एक बडी़ साझेदारी की भी उम्‍मीद की जाती है।

हालांकि एक बात माननी होगी कि सहवाग के रूप में भारतीय टीम के पास एक ऐसा सलामी बल्लेबाज़ है, जो खेल के तीनों प्रारूपों में टीम को बेहतरीन शुरुआत दे सकता है। सहवाग ने अपने एकदिवसीय करियर में 246 मैचो में 8186 रन बनाए है। उनके नाम 15 शतक और 38 अर्द्धशतक दर्ज हैं और इस दौरान उनका औसत 35.43 है।