विनोद कांबली को पड़ा दिल का दौरा
मुंबई। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ 1988 में स्कूल क्रिकेट में 664 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी बनाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया।कांबली को बांद्रा के लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।इस संबंध में आगे की जानकारी का इंतजार है लेकिन खबरों के मुताबिक वाहन चलाते समय कांबली के सीने में तकलीफ हुई। उन्हें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।पिछले साल जुलाई में कांबली की दो धमनियों के ब्लॉक होने के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। अगले साल 18 जनवरी को 42 बरस के होने वाले कांबली ने भारत की ओर से 17 टेस्ट और 104 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।कांबली ने टेस्ट क्रिकेट में 54.20 की औसत के साथ 1084 रन बनाए जबकि वनडे में 32.59 की औसत से 2477 रन बटोरे। उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2000 में खेला और 2011 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कहा।बाएं हाथ के इस पूर्व क्रिकेटर ने हाल में सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने कहा था कि वे निराश हैं कि तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी विदाई श्रृंखला के बाद विदाई भाषण में उनका जिक्र नहीं किया।तेंदुलकर और कांबली अपने करियर की शुरुआत में करीबी दोस्त थे लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद हो गए। कांबली ने हाल ही में कहा था कि पिछले सात साल से उन्होंने और तेंदुलकर ने बात नहीं की है। (भाषा)