• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (18:47 IST)

विद्या बालन कोच्चि की ब्रांड एम्बेसेडर नहीं

विद्या बालन कोच्चि की ब्रांड एम्बेसेडर नहीं -
WD
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने उन रिपोर्टो को खारिज किया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि वह विवादों से घिरी कोच्चि आईपीएल टीम ब्रांड एम्बेसेडर होंगी।

बालन पल्लकड़ ब्राहम्ण परिवार से संबंध रखती हैं और केरल की टीम की ब्रांड एम्बेसेडर की पहली पसंद थी, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा प्रस्ताव तक नहीं किया गया है।

इस अभिनेत्री ने यहाँ पत्रकारों से कहा मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और किसी ने भी मुझसे इसकी पेशकश नहीं की है।

उन्होंने आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी और विदेशी मामलों के राज्य मंत्री शशि थरूर के बीच चल रहे विवाद के बारे में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

शाहरूख खान, प्रीति जिंटा और शिल्पा शेट्टी फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक हैं जबकि कैटरिना कैफ बेंगलुर की टीम रॉयल चैलेंजर्स की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। (भाषा)