बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सिरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी को टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 12वाँ स्थान मिला है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से जारी नई रैंकिंग में विटोरी को 12वाँ स्थान हासिल हुआ है, जबकि इससे पहले वह 14वें नंबर पर थे। विटोरी ने इस सिरीज में 14 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उनके साथी गेंदबाज इयान ओ ब्रॉयन भी सिरीज में आठ विकेट लेकर 40वें पायदान पर पहुँच गई हैं। उनकी रैंकिंग में छह स्थानों की छलाँग दर्ज की गई है।
श्रीलंका के जादुई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट क्लार्क दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।