Last Modified: हैदराबाद ,
शुक्रवार, 25 जनवरी 2008 (15:06 IST)
वनडे सिरीज में पाक को 2-0 की बढ़त
नासिर जमशेद (74) द्वारा लगाए गए लगातार दूसरे अर्द्धशतक की मदद से पाकिस्तान ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बॉब्वे को 5 विकेटों से पराजित किया। जिम्बॉब्वे के 238/8 के जवाब में पाकिस्तान ने 46.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 5 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
पाकिस्तान ने 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सलमान बट्ट (17) का विकेट सस्ते में गँवा दिया था। इसके बाद जमशेद (74 रन, 14 चौके) ने यूनुस खान (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़े।
पाकिस्तान ने एक समय 178 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद मो. यूसुफ (38 नाबाद) ने शाहिद अफरीदी (43 नाबाद) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को जीत दिलवा दी।
इससे पहले जिम्बॉब्वे ने हेमिल्टन मस्काद्जा (87, 10 चौके) और ततेंदा ताइबू (81, 3 चौके) के अर्द्धशतकों की मदद से 8 विकेट पर 238 रन बनाए। मस्काद्जा और ताइबू के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी हुई। सोहेल तनवीर ने 34 रनों पर 4 विकेट लिए।