शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: लाहौर (एजेंसी) , मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007 (15:22 IST)

वनडे में देंगे कड़ी टक्कर : कैम्प

दक्षिण अफ्रीका जस्टिन कैम्प वनडे
दक्षिण अफ्रीका की एक दिवसीय टीम के उपकप्तान जस्टिन कैम्प ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज ढंग से अच्छा खेलते हुए टेस्ट श्रृंखला जीती, लेकिन हमें मालूम है कि एक दिवसीय श्रृंखला को जीत पाना हमारे लिए बहुत ही मुश्किल है। हम मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देंगे।

नए उपकप्तान कैम्प ने अभ्यास सत्र के बाद कहा कि पाकिस्तान की वनडे टीम बहुत अच्छी है और ट्वेंटी-20 विश्वकप में उसका प्रदर्शन बढ़िया रहा है। उन्होंने कहा कि पैट्रंस एकादश के खिलाफ मैच में हमारे उन खिलाड़ियों के लिए खुद को पाकिस्तान के माहौल से अभ्यस्त करने का मौका होगा, जो वनडे श्रृंखला के लिए अभी अभी यहाँ आए हैं।

कैम्प ने कहा कि कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रहने के बावजूद हमने पिछले दो वर्ष में वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वनडे मैचों में हम अच्छे फॉर्म में हैं और इसलिए हम पर कोई दबाव नहीं होगा।

कप्तानी करेंगे : जैक्स कैलिस और कप्तान ग्रीम स्मिथ की गैरमौजूदगी में कैम्प मंगलवार को पैट्रंस एकादश के खिलाफ मैच में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे। फिलेंडर को चोट खाए मोर्न मोर्केल की जगह टेस्ट श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया था। माँसपेशियों में खिंचाव के कारण गुरुवार को पहले वनडे मैच में उनका खेल पाना संदिग्ध है।

पहली बार पाकिस्तान दौरे पर आए कैम्प के अलावा एल्बी मॉर्केल, जोहान बोथा और चार्ल लेंग्वेल्ट भी वनडे खेलने पाकिस्तान पहुँचे हैं।