ली भारत के खिलाफ सिरीज से बाहर
अभ्यास सुविधाओं पर बरसे पोंटिंग
भारत के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला में चोटों की समस्या से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया को आज करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज ब्रेट ली कोहनी की चोट के कारण श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए।टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा कि यह 32 वर्षीय खिलाड़ी विशेषज्ञों से सलाह के लिए स्वदेश लौटेगा। ली भारत के खिलाफ वड़ोदरा में पहले मैच में अपने कोटे के 10 ओवर फेंकने में नाकाम रहे थे और चोट के कारण नागपुर में दूसरे वनडे की टीम से बाहर हो गए थे। ली ने आज फिरोज शाह कोटला में हल्का अभ्यास किया और कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि वे 85 प्रतिशत फिट हैं।टीम के फिजियोथेरेपिस्ट केविन सिम्स ने कहा कि ब्रेट ली की कोहनी पर उपचार का उतना असर नहीं हो रहा है, जितनी हमने उम्मीद की थी और इसलिए उसे कोहनी के विशेषज्ञ से सलाह के लिए स्वदेश भेजने का फैसला किया गया।बयान में कहा गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय चयन पैनल वैकल्पिक खिलाड़ी का नाम तय करने की दिशा में काम कर रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहाँ माइकल क्लार्क, कैलम फर्ग्यूसन और ब्रेड हैडिन के बिना आई है। विकेटकीपर टिम पेन भी नागपुर में दूसरे एकदिवसीय के दौरान अपनी अँगुली में फ्रेक्चर करवा बैठे जबकि उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल ग्राहम मनाउ के आज पहुँचने की उम्मीद है।