मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 8 दिसंबर 2011 (17:11 IST)

लाचारी पर क्रिकेट का जुनून भारी

लाचारी पर क्रिकेट का जुनून भारी -
देश में क्रिकेट का नशा किस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, इस सिलसिले में मिसालों की कोई कमी नहीं है। मगर करोड़ों प्रशंसकों की भीड़ में धर्मवीर सिंह पाल क्रिकेट के जुनून की जीती जागती नजीर हैं।

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले 28 वर्षीय पाल पोलियो के चलते दोनों पैरों से लाचार हैं। मगर टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए वह जैसे सिर के बल चलकर आने को भी राजी हैं।

उन्होंने बताया कि देश में कहीं भी टीम इंडिया का मैच होता है, वह वहां बिना नागा ‍किए पहुंचते हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय मैच के गवाह बनने इंदौर पहुंचे पाल के मुताबिक भारतीय टीम को खेलते व जीतते हुए देखना उनका इकलौता शौक है और इसे वह सात साल से पूरा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस शौक की शुरूआत वर्ष 2004 में मोहाली से हुई थी और वह अब तक अलग-अलग शहरों में 100 से ज्यादा क्रिकेट मैचों के लुत्फ उठा चुके हैं। पाल का कहना है कि वह अभ्यास सत्र से लेकर मैच तक टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हैं। इसके चलते उनकी कुछ क्रिकेट सितारों से खासी जान-पहचान हो गई है और वे मैच देखने का उनका शौक पूरा करने में हरमुमकिन मदद भी करते हैं। (भाषा)