बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2008 (23:07 IST)

लक्ष्मण के आगे सारे वार बेकार:क्लार्क

वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण को 'वेरी वेरी स्पेशल' बल्लेबाज बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने दोहरा शतक जमाने वाले इस स्टायलिश बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सारे वार बेकार साबित हुए।

क्लार्क ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा गौतम गंभीर और लक्ष्मण की दोहरी शतकीय पारियाँ लाजवाब थी। लक्ष्मण बेहद कलात्मक और क्लास खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह हमेशा अच्छा खेलते हैं और आज जबर्दस्त फॉर्म में थे।

स्टीव वॉ की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2001 के भारत दौरे पर कोलकाता टेस्ट में 281 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले लक्ष्मण ने आज नाबाद 200 रन बनाए। वह सचिन तेंडुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 टेस्ट रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

क्लार्क ने कहा फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श है और भारतीयों ने टॉस जीतकर इसका पूरा फायदा भी उठाया। उन्होंने कहा अब सारा दारोमदार हमारे बल्लेबाजों पर है, जिन्हें विकेट बचाकर कल बड़ा स्कोर बनाना होगा।

जहीर खान और ईशांत शर्मा का ब्रहमास्त्र बनी रिवर्स स्विंग को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने भी आजमाया लेकिन उन्हें फायदा नहीं मिल सका। क्लार्क ने कहा हमने नेट पर रिवर्स स्विंग का काफी अभ्यास किया और हर दाव आजमा लिया, लेकिन किस्मत ने हमारा साथ नहीं दिया। पिच से बिल्कुल भी मदद नहीं मिली।

भारत के पूर्व स्पिनर बिशनसिंह बेदी की स्पिनरों को सलाह कितनी कारगर साबित हुई यह पूछने पर उन्होंने कहा अभी यह कहना मुश्किल है क्योंकि स्पिनर इस मैच में अभी तक कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं।