शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: होबार्ट , बुधवार, 7 दिसंबर 2011 (18:10 IST)

रिकी पोंटिंग को कोई मलाल नहीं

रिकी पोंटिंग को कोई मलाल नहीं -
रिकी पोंटिंग ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर उन्हें कोई मलाल नहीं है और उन्होंने कम जिम्मेदारी होने का स्वागत किया है।

पोंटिंग ने 77 टेस्ट में टीम की कमान संभालने के बाद इस साल विश्व कप के बाद टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी और उनकी जगह माइकल क्लार्क को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस महीने 37 बरस के होने वाले पोंटिंग बल्लेबाज के रूप में टेस्ट टीम में शामिल हैं और इसी हफ्ते न्यूजीलैंड के खिलाफ होबार्ट के बेलेरीव ओवल में अपने सातवें और संभवत: आखिरी टेस्ट में उतरेंगे। इसी मैदान पर तस्मानिया के साथ 1992 में उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।

नए कप्तान के अंतर्गत खेलने के बारे में पूछने पर पोंटिंग ने कहा, ‘‘कप्तान नहीं होना असल में काफी मजे की बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सामंजस्य बैठा रहा हूं। उसी तरह से जिस तरह मैंने कप्तान बनने से पहले किया था। मैं बस जितना अधिक संभव हो सके टीम का सर्वश्रेष्ठ सदस्य बनना चाहता हूं।’’ (भाषा)