शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 30 अक्टूबर 2007 (20:02 IST)

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से मुलाकात का अनुभव खास

प्रतिभा पाटिल मनमोहनसिंह मुलाकात युवराजसिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान युवराजसिंह ने कहा कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह से मुलाकात का अनुभव उनके समेत पूरी टीम के लिए काफी खास रहा।

युवराज ने ट्वेंटी-20 विश्वकप की विजेता टीम के साथ राष्ट्रपति से मिलने के बाद कहा कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होना हमारे लिए खास है।

उन्होंने हमसे बात की और देश के लिए गौरव के कुछ और पल लाने के लिए हमारा उत्साहवर्द्धन किया। इससे पहले हमलोग प्रधानमंत्री से भी मिले थे। हमारे लिए यह बहुत बढ़िया अनुभव रहा है।

युवराज ने अपने कप्तान महेंद्रसिंह धोनी द्वारा मीडिया से बात करने से इनकार करने के बाद मोर्चा संभाला था। दरअसल पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को वनडे टीम से बाहर किए जाने के फैसले पर हर कोई उनसे स्पष्टीकरण चाह रहा था, लेकिन धोनी इससे बचना चाहते थे। युवराज ने भी क्रिकेट से जुड़े किसी भी मसले पर कुछ नहीं बोला।

बहरहाल युवराज से जब यह पूछा गया कि एशिया कप विजेता हॉकी टीम के साथ राष्ट्रपति से मिलने का अनुभव कैसा रहा। इस धुरंधर बल्लेबाज ने कहा कि यह बहुत ही बढ़िया अनुभव रहा।

इससे सारे देश को यह संदेश गया है कि हॉकी खिलाड़ियों को उनके बढ़िया प्रदर्शन और हमें हमारी विश्वकप विजय के लिए सम्मानित किया गया है, लेकिन ट्‍वेंटी-20 विश्वकप विजेता टीम के अहम सदस्य ओपनर वीरेंद्र सहवाग की सम्मान समारोह में गैरमौजूदगी लोगों को खलती रही। इस बारे में पूछे जाने पर बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि सहवाग किसी निजी वजह से इस समारोह में शिरकत नहीं कर सके।

इस अवसर पर बीसीसीआई के निर्वाचित अध्यक्ष शशांक मनोहर, संयुक्त सचिव एमपी पंडोव, भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद और फील्डिंग कोच रॉबिन सिंह भी मौजूद थे।