रसेल क्रो आईपीएल की फ्रैंचाइजी लेंगे
हॉलीवुड स्टार रसेल क्रो ने बीसीसीआई की बहुचर्चित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक टीम खरीदने की पूरी तैयारी कर ली है। आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का समर्थन भी हासिल है।सन हेराल्ड के मुताबिक न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तानों जेफ और मार्टिन क्रो के चचेरे भाई तथा अकादमी पुरस्कार विजेता रसेल क्रो, व्यवसायी पीटर होल्म्स के साथ मिलकर आईपीएल की फ्रैंचाइजी खरीदने के लिए तैयार हैं। ये दोनों साउथ सिडनी रग्बी लीग क्लब के भी मालिक हैं।