मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

रज्जाक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

रज्जाक का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास -
पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक की रिटायरमेंट की घोषणा से पाँच पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में शामिल होने की अटकलों को बल मिला है।

रज्जाक ने सोमवार को लंदन से जियो टेलीविजन को बताया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला किया है। उन्होंने यह कदम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के उदासीन रवैये के विरोध में उठाया है।

27 साल के रज्जाक ने कहा कि ट्‍वेंटी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किए जाने से मुझे बहुत निराशा हुई है। किसी ने भी यह बताने की जहमत नहीं उठाई कि आखिर मुझे टीम से बाहर क्यों रखा गया?

उन्होंने कहा कि पीसीबी के रवैये से मैं बहुत आहत हूँ और इसीलिए मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। रज्जाक 46 टेस्ट और 231 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने आईसीएल के ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट में खेलने के लिए अनुबंध पर दस्तखत करने के बारे में अटकलों का खंडन किया।

रज्जाक ने कहा कि उन्हें आईसीएल से प्रस्ताव मिला है, मगर उन्होंने अब तक कोई फैसला नहीं किया। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रज्जाक और चार अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ, इमरान फरहत और अजहर मेहमूद आईसीएल से जुड़ रहे हैं।