Last Modified: मुंबई ,
सोमवार, 12 दिसंबर 2011 (09:09 IST)
युवराज की नजर वनडे सिरीज पर
स्वास्थ्यलाभ कर रहे धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले वर्ष फरवरी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय सिरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी करना है।
युवराज ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा कि मैं फिर से खेलने की की तैयारी में जुटा हूं और मेरा लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सिरीज के लिए टीम में वापसी करना है।
सोमवार को 30 वर्ष के होने जा रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज की जांच के बाद उनके बाएं फेफड़े में ट्यूमर पाया गया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सिरीज में हिस्सा नहीं लिया और इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सिरीज के लिए भी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।
युवराज ने कहा कि बीमारी का पता चलने के बाद वह बेहद निराश हो गए थे, लेकिन उनकी मां ने उनका बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए वह बेहद मुश्किल दौर था। जब मेरे ट्यूमर का पता चला तो मेरा परिवार सकते में आ गया था। लेकिन इस बीमारी से उबरने में मेरी मां ने मेरा बहुत सपोर्ट किया।
यह पूछने पर कि क्या उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सिरीज को मिस करने पर उन्हें निराशा हुई है। युवराज ने कहा कि मैं निराश नहीं हूं। इस समय मेरे लिए मेरा स्वास्थ्य सबसे अहम है। (भाषा)