शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बेलफास्ट ( वार्ता) , सोमवार, 2 जुलाई 2007 (20:15 IST)

युवराज अंतिम मैच के 'हीरो' : द्रविड़

दक्षिण अफ्रीका राहुल द्रविड़
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने यहाँ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मैच में जीत का श्रेय युवा ऑलराउंडर युवराजसिंह को देते हुए कहा है कि उन्होंने ही टीम इंडिया को रोमांचक जीत के द्वार तक पहुँचाया।

युवराजसिंह ने तीसरे वनडे में नाजुक समय पर 82 गेंदों पर 6। रन की नाबाद पारी खेल भारत को छह विकेट शेष रहते ही लक्ष्य तक पहुँचाया दिया था। इससे पहले भी उन्होंने दूसरे वनडे में नाबाद49 रन की अहम पारी खेली थी।

द्रविड़ ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा कि वह हमारे लिए रोमांचक मैच फिनिशर रहे। दबाव में खेलना आसान नहीं होता और उन्होंने तो शानदार खेल दिखाया। उनके पास पावर और कौशल दोनों है साथ ही उनका स्वभाव .मानसिक दृढता और बुद्धि भी इनसे मेल खाती है।

भारतीय कप्तान ने कहा ि इन सब का संयोग बहुत जबर्दस्त होता है। युवराज निश्चित रूप से विश्व के सर्वोत्तम वनडे खिलाडी है। युवराज ने कहा कि दबाव में वह इस कारण अच्छा खेल पाते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का अहसास है कि कठिन परिस्थितियों में पहले भी उनका बल्ला चला है।

युवराज ने कहा कि कैरेबियाई विश्व कप सभी खिलाड़ियों के लिए खराब समय रहा था, लेकिन उसके बाद अपने से कहीं अधिक मजबूत टीम को विदेशी मैदान पर परास्त करने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।

गौरतलब है कि 2002 के बाद से भारतीय उपमहाद्वीप के बाहर भारत किसी वनडे श्रृंखला में टीम इंडिया की पहली जीत है। भारत ने आखिरी बार 2002 में इंग्लैंड को हराकर नेटवेस्ट श्रृंखला अपने नाम की थी। उस श्रृंखला में भी युवराज ने अहम भूमिका निभायी थी।

भारतीय कप्तान ने कहा कि यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीतना अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि हम घरेलू मैदानों के बाहर बहुत कम बार जीते हैं। टीम के लिए यहां की जीत काफी मायने रखती है। इससे पहले विश्व कप के प्रदर्शन के कारण हम कुछ निराश थे।

उन्होंने कहा भारत के तेज गेंदबाज यहाँ की परिस्थितियों का लाभ उठाने में सफल रहे और उन्होंने टीम की रणनीति को सही तरीके से अंजाम दिया ।