Last Modified: मुंबई ,
शनिवार, 19 जून 2010 (20:58 IST)
मोदी मामले से अलग हुए मनोहर
ललित मोदी की माँग मानते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने शनिवार को खुद को उस तीन सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति से अलग कर लिया, जिसे आईपीएल के निलंबित अध्यक्ष के खिलाफ सुनवाई के लिए गठित किया गया था।
पता चला है कि तीन कारण बताओ नोटिस पर मोदी के जवाबों पर चर्चा के लिए तीन जुलाई को बुलाई गई बोर्ड की आम सभा की विशेष बैठक में मनोहर की जगह किसी और व्यक्ति का चयन किया जाएगा।
समिति के दो अन्य सदस्य अरूण जेटली और चिरायू अमीन हैं। ये दोनों बोर्ड के उपाध्यक्ष हैं। अमीन आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष भी हैं। (भाषा)