मैं शराब का आदी नहीं हूँ:साइमंड्स
ऑस्ट्रेलिया के विवादास्पद ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने कहा कि मैं शराब पीने का आदी नहीं हूँ लेकिन स्वीकार करता हूँ कि मैं संयम के साथ नहीं पीता है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होने के नाते चौकन्ना नहीं रहता हूँ। साइमंड्स ने 'नाइन नेटवर्क' को दिए साक्षात्कार में खुलासा किया कि मैं शराब का आदी नहीं हूँ। मुझे मद्यपान करते समय संयम नहीं बरत पाने की बीमारी है। मैं जाता हूँ और बहुत कम समय में काफी शराब गटक लेता हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे अपनी इस करनी पर गर्व नहीं है कि मैं बहुत अधिक शराब पी लेता हूँ और किसी के साथ गलत व्यवहार करता हूँ या टीम के नियम तोड़ता हूँ।साइमंड्स को शराब संबंधी अनुशासनहीनता के कारण इंग्लैंड में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप से पहले स्वदेश भेज दिया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद उनका केंद्रीय अनुबंध भी समाप्त कर दिया था।