मैं फॉर्म में नहीं हूं-सुरेश रैना
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को इन्दौर के होलकर स्टेडियम में चर्चा के लिए बेताब पत्रकारों को यह कहकर निराश कर दिया कि वे क्या बात करेंगे, वे तो अभी फॉर्म में ही नहीं हैं। हालाँकि टीम में लंबे समय के बाद शामिल इरफान ने जरूर अपनी खुशी का इजहार किया। इरफान ने मैदान से बाहर आने के बाद अपने प्रशंसकों को भी निराश नहीं किया और ऑटोग्राफ देने के अलावा सभी के साथ फोटो भी खिंचवाए। इस मामले में रैना ने प्रशंसकों को निराश किया और वे अभ्यास से लौटने के तुरंत बाद होटल के लिए रवाना हो गए। इसे देखकर लगा कि वे अपने खराब फॉर्म से वाकई बहुत हताश हैं, क्योंकि आमतौर पर सहजता से प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देते हैं। (ब्यूरो)