Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
सोमवार, 20 अगस्त 2007 (20:49 IST)
मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूँ-मोंगिया
इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) से जुड़ने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश मोंगिया ने कहा कि पहले मैं आईसीएल से अनुबंध करने के लिए असमंजस में था।
30 वर्षीय मोंगिया एक क्रिकेटर होने के नाते मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूँ। आईसीएल में हमें कई स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। लोग क्या कह रहे हैं मैं उससे परेशान नहीं हूं। मैं केवल क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे रहा हूँ।
मोंगिया के अनुसार मैं पिछले साल चैंपियन्स ट्रॉफी में खेला था और उन्हें किसी भी समय राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने के लिए कहा जा सकता था।
पूर्व भारतीय स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने भी बीसीसीआई से नाता तोड़कर आईसीएल का दामन थाम लिया है, लेकिन यह पता नहीं चला कि उन्हें किस पद पर नियुक्त किया गया है।
विदेश के जिन खिलाड़ियों ने आईसीएल से नाता जोड़ा है उनमें से अधिकतर या तो संन्यास ले चुके हैं या फिर उनकी राष्ट्रीय टीम से खेलने की संभावना न के बराबर है लेकिन यूसुफ का लीग से जुड़ना हैरानी वाली बात है क्योंकि वह अब भी पाकिस्तानी टीम के सदस्य हैं।
राष्ट्रीय टीम की कप्तानी में नजरअंदाज किए जाने और ट्वेंटी-20 विश्व कप की टीम में न चुने जाने के कारण ही शायद मध्यक्रम के इस स्टायलिश बल्लेबाज ने आईसीएल से जुड़ने का फैसला किया।
बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि लीग से जुड़ने वाला खिलाड़ी देश की तरफ से नहीं खेल सकता है, ऐसे में कई रणजी टीमों को नए सत्र से पहले ही काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।