शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 7 दिसंबर 2011 (16:33 IST)

मैं इरफान को जरूर चुनता-अकरम

मैं इरफान को जरूर चुनता-अकरम -
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम भारतीय चयन समिति से काफी नाराज हैं क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए फॉर्म में चल रहे इरफान पठान की अनदेखी कर अभिमन्यु मिथुन को शामिल करने का फैसला किया है।

अकरम ने कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से इरफान को चुनता। ऑस्ट्रेलिया में उनका पिछला अनुभव टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाता। मैं नहीं जानता कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया।’’

पठान ने इस सत्र के रणजी ट्रॉफी के चार मैचों में अभी तक तीन बार पांच-पांच विकेट से कुल 21 विकेट चटका लिए हैं। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में चुना गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए चुई गई टेस्ट श्रृंखला की टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई।

अकरम को लगता है कि इस समय इरफान को टीम में वापसी कराना आदर्श होता। उन्होंने कहा, ‘‘इरफान फॉर्म में आ चुके हैं और इस समय उन्हें टीम में लाना बेहतरीन होता। वह आत्मविश्वास से भरा लगते हैं और उनकी स्विंग भी उन हालात में कारगर होती।’’ (भाषा)