Last Modified: लंदन ,
बुधवार, 14 अप्रैल 2010 (17:29 IST)
मुश्ताक ने अफरीदी में भरोसा जताया
FILE
पाकिस्तान के महान खिलाड़ी मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि विवादित ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को ट्वेंटी-20 विश्व कप का खिताब बचाने के लिए टीम की कमान सौंपा जाना एकदम 'उपयुक्त' है।
इंग्लैंड में पिछले साल हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप में पाकिस्तान को खिताब दिलाने में शाहिद अफरीदी की अहम भूमिका रही थी।
मुश्ताक ने लॉर्ड्स में पत्रकारों से कहा पाकिस्तान की टीम शानदार है और शाहिद अफरीदी क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस महीने के आखिर में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए अफरीदी को पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई है। (भाषा)