ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका की टेस्ट श्रृंखला अभी शुरू भी नहीं हुई है लेकिन शेन वॉर्न का सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के विश्व रिकार्ड तोड़ने के कगार पर पहुँच चुके स्पिन के जादूगर मुथैया मुरलीधरन को अभी से घरेलू दर्शकों और राह चलते लोगों की छींटाकशी का शिकार होना पड़ रहा है।
मुरलीधरन ने बताया कि कुछ लोग आटोग्राफ माँगते हैं और वे अच्छा व्यवहार भी करते हैं लेकिन एक या दो लोग ऐसे भी होते है जो 'चकर' कहकर तेजी से चिल्लाते हैं। ऐसा लोग एडिलेड में चल रहे मैच के दौरान ही नहीं बल्कि सड़कों पर भी पर भी कर रहें हैं।
संडे मार्निंग हेरल्ड अखबार ने मुरलीधरन के हवाले से कहा कि इस तरह की टिप्पणियाँ करने वाले लोग ज्यादातर युवा वर्ग के होते हैं लेकिन मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। मुरलीधरन ने कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट श्रृंखला के लिए जो रक्षात्मक उपाय किए उससे वे संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा कि मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि मैच के दौरान कोई मेरे बारे में क्या कह रहा है, लेकिन समस्या उस समय होती है, जब लोग मैदान पर कुछ फेंकना शुरू कर देते हैं। मैने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कुछ सुरक्षा अधिकारियों से बात की है और जो उन्होंने इस बारे में मुझे बताया, उससे मै संतुष्ट हूँ।
शेन वॉर्न के विश्व रिकार्ड को तोड़ने के लिए आवश्यक नौ विकेट के बारे में मुरलीधरन ने कहा कि यह एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि यहाँ पिचें स्पिन गेंदबाज के लिए मददगार साबित नहीं होती हैं और साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बहुत अच्छे हैं। मुरली ने स्वीकार किया कि वे थोड़ा नर्वस जरूर हैं, लेकिन वे सुरक्षा कारणों को लेकर एकदम चिंतित नहीं हैं।