मुंबई ने कर्नाटक पर बढ़त बनाई
बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने रणजी ट्रॉफी सुपर लीग ग्रुप ए के मैच में कर्नाटक पर 107 रन की बढ़त हासिल कर ली है।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान मुंबई ने प्रशांत नाईक (78), साहिल कुकरेजा (66) और वसीम जाफर (55) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे।इससे पहले शनिवार के नौ विकेट पर 189 रन से आगे खेलने उतरी कर्नाटक की टीम पहली पारी में 195 रन पर ही सिमट गई। रमेश पोवार ने 69 रन देकर पाँच खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि अजित आगरकर ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके।मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज कुकरेजा और जाफर ने पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़कर टीम को मजबूत आधार दिया।मुंबई के लिए नाईक ने भी जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने 152 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाए।दिन का खेल खत्म होने पर अजित आगरकर 20 और वी. सामंत 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। कर्नाटक की ओर से सुनील जोशी ने 67 रन देकर तीन विकेट लिए।