मीडिया ने बनाया नस्लभेद को मुद्दा-पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि भारत या ऑस्ट्रेलियाई टीम के किसी खिलाड़ी ने नहीं, बल्कि भारतीय मीडिया ने वडोदरा में एंड्रयू सायमंड्स पर की गई नस्लीय टिप्पणियों को बड़ा मुद्दा बनाया। पोंटिंग ने यहाँ एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे नहीं लगता कि एंड्रयू सायमंड्स ने इस घटना को बहुत तवज्जो दी। यह मसला सायमंड्स ने नहीं, बल्कि मैच रैफरी ने उठाया था। पोंटिंग के अनुसार सायमंड्स बहुत ही समझबूझ और परिपक्व तरीके से इस मसले से निपटे। मुझे लगता है कि भारतीय मीडिया ने इस मुद्दे को अधिक उछाला। वडोदरा में पाँचवें एकदिवसीय मैच के दौरान सायमंड्स पर दर्शकों के एक वर्ग ने कथित तौर पर नस्लभेदी टिप्पणियाँ की। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसकी औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी अपने कप्तान की हाँ में हाँ मिलाते हुए कहा कि दोनों टीमों के रिश्तों में किसी तरह की खटास नहीं है। ली के मुताबिक भारत की वर्तमान टीम से हमारे रिश्ते पहले से कहीं बेहतर हैं। पहले भी कभी कोई समस्या नहीं रही और आशा है कि भविष्य में भी कोई समस्या नहीं होगी। मैदान के बाहर क्या हो रहा है, उस पर हमारा नियंत्रण नहीं है।