मानसिक तौर पर कमजोर खिलाड़ी हैं समी- शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक समय नई गेंद के अपने साथी रहे मोहम्मद समी को मानसिक रूप से कमजोर गेंदबाज करार दिया, जो दबाव सहन नहीं कर पाता। अख्तर ने कहा कि समी मानसिक रूप से कमजोर खिलाड़ी है, जो दबाव सहन नहीं कर सकता। मोहम्मद समी को कराची एक्सप्रेस बनाने की कोशिश की गई। उसे लगातार कहा गया कि टीम में एक स्थान के लिए उसकी प्रतिस्पर्धा शोएब अख्तर के साथ है। पिछले साल विश्व कप के दौरान क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले अख्तर से समी के प्रदर्शन और उनके साथ खेलने के अनुभवों के बारे में पूछा गया था। अख्तर ने कहा कि जब वे खेला करते थे तो वे एक स्पैल में विरोधी टीम को आउट करने की कोशिश करते थे। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आक्रामक था और विकेट लेने की कोशिश करता था, क्योंकि मेरे जैसे तेज गेंदबाज का यही काम होता है। (भाषा)