• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

महिला विश्वकप में भारत की धमाकेदार जीत

सलामी बल्लेबाज तिरुष कामिनी का शानदार शतक

विश्वकप महिला क्रिकेट
PTI
सलामी बल्लेबाज तिरुष कामिनी के शतक और पूनम राउत के साथ उनकी पहले विकेट के लिये 175 रन की रिकॉर्ड साझेदारी तथा निरंजना नागराजन की अच्छी गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रन से हराकर आईसीसी महिला विश्वकप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

बाएं हाथ की बल्लेबाज कामिनी ने 100 रन बनाए जबकि पूनम राउत ने 72 रन की शानदार पारी खेली। ऑलराउंडर झूलन गोस्वामी (21 गेंद पर 36 रन) और हरमनप्रीत कौर (21 गेंद पर 36 रन) ने डेथ ओवरों में तूफानी पारियां खेली, जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 284 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की टीम इसके जवाब में 44.3 ओवर में 179 रन ही बना पाई। उसकी पारी का आकर्षण ऑलराउंडर डींड्रा डोटिन की 16 गेंदों पर चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से खेली गई 39 रन की पारी रही। उन्होंने इससे पहले 32 रन देकर तीन विकेट भी झटके थे।

भारत की तरफ से मध्यम गति की गेंदबाज निरंजना ने नौ ओवर में 52 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जबकि झूलन और गौहर सुल्ताना के नाम दो-दो विकेट रहे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत विश्वकप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रहा। इससे पहले उसने 2000 में हॉलैंड के खिलाफ लिंकन में चार विकेट पर 274 रन बनाए थे।

कामिनी और राउत ने हालांकि मेरिसा अगुलिएरा के इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कामिनी विश्वकप में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बनीं। उन्होंने 146 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।

विश्वकप में इससे पहले भारत की तरफ से सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड नाबाद 91 रन था जो मिताली राज ने 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इन दोनों को कैरेबियाई टीम के तेज और मिश्रित आक्रमण को खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने पहले सतर्कता बरती लेकिन बाद में स्ट्राइक रोटेट करके विपक्षी टीम पर दबाव बनाया।

वेस्टइंडीज की मुख्य गेंदबाज शकीरा सेलमान, स्टेफेनी टेलर और शकाना क्वींटीन उन पर कोई असर नहीं छोड़ पाई। कामिनी और राउत ने 37वें ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और इस बीच विश्वकप में भारत की तरफ से किसी भी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।

उन्होंने अंजुम चोपड़ा और चंद्रकांता कौल का श्रीलंका के खिलाफ 2000 में तीसरे विकेट के लिये बनाए गए 151 रन की भागीदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों खिलाड़ी एक साथ आगे बढ़ती रही। राउत ने पहले अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगले ओवर में ही कामिनी भी चौका जड़कर इस मुकाम पर पहुंच गई।

कामिनी ने शेनेल डेले पर छक्के और चौके लगाए। डेले हालांकि इसी ओवर में राउत को एलबीडब्ल्यू आउट करने में सफल रहीं। उन्होंने अपनी पारी में 94 गेंद खेली तथा सात चौके लगाए। (भाषा)