• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 25 जनवरी 2010 (16:44 IST)

भारतीय टेस्ट टीम का चयन 28 जनवरी को

दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन 28 जनवरी को मुंबई में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज यह जानकारी दी।

बीसीसीआई सचिव एन. श्रीनिवासन कहा कि चयनकर्ता दोनों टेस्ट और मेहमान टीम के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का चयन करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका की टीम दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए 31 जनवरी को भारत पहुँचेगी। पहला टेस्ट छह से 10 फरवरी तक नागपुर जबकि दूसरा टेस्ट 14 से 18 फरवरी तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

टेस्ट श्रृंखला से पहले मेहमान टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ दो और तीन फरवरी को नागपुर में अभ्यास मैच खेलेगी। टेस्ट श्रृंखला के बाद तीन एकदिवसीय मैचों का आयोजन जयपुर (21 फरवरी), कानपुर (24 फरवरी) और अहमदाबाद (27 फरवरी) में किया जाएगा। (भाषा)