Last Modified: चेन्नई ,
सोमवार, 12 मार्च 2012 (15:53 IST)
भारतीय टीम वापसी में सक्षम है-श्रीकांत
FILE
ऑस्ट्रेलिया के खराब दौरे के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति के प्रमुख कृष्णामाचारी श्रीकांत को यकीन है कि भारतीय टीम मौजूदा एशिया कप में वापसी करेगी।
श्रीकांत ने सोमवार को यहां कहा कि हमें स्वीकार करना होगा कि क्रिकेट एक खेल है जिसमें उतार चढ़ाव आते हैं। लेकिन मुझे यकीन है कि टीम वापसी करेगी। यहां एक कार्यक्रम से इतर श्रीकांत ने कहा कि बांग्लादेश में चल रहा चार देशों का एशिया कप भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम है।
उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में देखे तो हमने वापसी करके अच्छा प्रदर्शन किया है। यह पूछने पर कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हराने से क्या भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का मूड बदल जाएगा, उन्होंने हां में जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर एशिया कप महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। किसी भी मैच में मिली जीत से टीम का मनोबल बढ़ता है। मुझे यकीन है कि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। भारत को कल श्रीलंका से पहला मैच खेलना है। उसके बाद टीम 16 मार्च को बांग्लादेश और 18 मार्च को पाकिस्तान से खेलेगी। (भाषा)