बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: बेलफास्ट (भाषा) , बुधवार, 20 जून 2007 (21:31 IST)

भारतीय टीम बेलफास्ट पहुँची

भारत क्रिकेट आयरलैंड
राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए बुधवार को आयरलैंड के बेलफास्ट शहर पहुँची।

क्रिकेट मैनेजर चंदू बोर्डे भी टीम के साथ हैं। भारतीय टीम ब्रिटेन के अपने 80 दिवसीय दौरे के शुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 और 29 जून तथा 1 जुलाई को एकदिवसीय मैच खेलेगी। भारतीय टीम को शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच भी खेलना है।

इस श्रृंखला के बाद भारतीय टीम स्काटलैंड के दौरे पर जाएगी जहाँ उसे तीन जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र एकदिवसीय मैच खेलना है। इस मैच से जमा होने वाली धनराशि प्रिंस चार्ल्स चैरिटेबल ट्रस्ट को दी जाएगी।

भारतीय टीम इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और सात एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी।