बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 4 मार्च 2008 (21:38 IST)

भारतीय टीम को 10 करोड़ रुपए का इनाम

भारतीय टीम इनाम
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शरद पवार ने ऑस्ट्रेलिया को आज गाबा में नौ विकेट से हराकर विश्व चैम्पियन की सरजमीं पर पहली बार त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला जीतने वाली भारतीय क्रिकेट को 10 करोड़ रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की।

बीसीसीआई मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने ब्रिस्बेन से बताया कि शरद पवार ने दस करोड़ का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। वापस लौटने पर छह मार्च को दिल्ली में डीडीसीए में टीम का सार्वजनिक रूप से स्वागत किया जाएगा।

सिडनी में रविवार को 1-0 की बढ़त लेने वाले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स में 2-0 से शिकस्त दी।