भारत विश्वकप 2011 के ग्रुप 'बी' में
भारत को उपमहाद्वीप में होने वाले विश्व कप 2011 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को बोर्ड की बैठक के बाद यह घोषणा की।आईसीसी ने कहा कि ग्रुप 'ए' में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, कनाडा और केन्या होंगे। ग्रुप 'बी' में भारत, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड और हॉलैंड रहेंगे। बैठक में अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के शेड्यूल को भी मंजूरी दे दी गई।बयान में कहा गया कि पूरा शेड्यूल जल्दी ही आईसीसी की वेबसाइट पर होगा। बैठक में क्रिकेट को बढ़ावा देने के तौर-तरीकों और दिन-रात के टेस्ट पर और रिसर्च पर भी बात की गई।