• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिंगापुर , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011 (15:15 IST)

भारत-पाक श्रृंखला की संभावना समाप्त

भारत-पाक श्रृंखला की संभावना समाप्त -
भारत और पाकिसतान के बीच अगले साल द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना समाप्त हो गई है क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने 12 से 22 मार्च के बीच ढाका में एशिया कप के आयोजन का कार्यक्रम तैयार किया है।

यह फैसला यहां एसीसी की बैठक में किया गया। इससे इस दौरान आईसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम में दर्ज इस द्विपक्षीय श्रृंखला की संभावना भी लगभग खत्म हो गई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी सुब्हान अहमद ने कहा,‘‘इस पर सहमति हुई है कि एशिया कप 2012 प्रस्तावित तिथियों पर ही आयोजित किया जाएगा। एसीसी में इस पर चर्चा हुई कि यदि भारत और पाकिस्तान उस दौरान श्रृंखला खेलने पर सहमत हो जाते हैं तो एशिया कप स्थगित कर दिया जाएगा लेकिन कई कारणों से इस श्रृंखला पर बात नहीं बन पाई।’’

अहमद ने कहा कि द्विपक्षीय श्रृंखला कभी एसीसी के एजेंडा में नहीं थी लेकिन पीसीबी को भारतीय अधिकारियों से कुछ आश्वासन मिलने की उम्मीद थी। (भाषा)