भारत-पाक विदेश सचिव ने क्रिकेट पर चर्चा की
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट रिश्ते जल्द ही शुरू हो सकते हैं क्योंकि दोनों देशों के विदेश सचिव ने हाल में हुई मुलाकात में इस संबंध पर चर्चा की।पीसीबी सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों ने अनौपचारिक रूप से क्रिकेट पर बातचीत की।एक सूत्र ने कहा कि यह अधिकारिक एजेंडे का हिस्सा नहीं था, लेकिन हाँ, पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्ते सामान्य होने चाहिए। (भाषा)