सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शुक्रवार, 9 सितम्बर 2011 (15:31 IST)

भारत को भारत में हराना होगा-स्वान

भारत को भारत में हराना होगा-स्वान -
इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा कि भारत को मौजूदा वनडे सिरीज में हराना ही काफी नहीं है और इंग्लैंड को दुनिया की नंबर एक टीम बनने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की टीम को उसकी सरजमीं पर भी हराना होगा।

स्वान ने कहा, ‘‘हमारी आधिकारिक रैंकिंग पांच है और मुझे नहीं लगता कि इस बारे में हम कोई बहस कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हाल के समय में हमारे खेल में सुधार हुआ है, लेकिन अगर में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल होना है तो यह प्रदर्शन जारी रखना होगा।

हमें भारत जैसी टीमों को हराना होगा, इस सिरीज में ही नहीं बल्कि तब भी जब हम उनके देश में खेलने के लिए जाएं।’’ इंग्लैंड पांच मैचों की मौजूदा वनडे सिरीज में 1-0 से आगे चल रहा है जबकि पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। मेजबान टीम पहले ही भारत को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के पायदान से हटा चुकी है।

स्वान ने इस बीच अपने कप्तान एलिस्टेयर कुक की जमकर तारीफ की जिन्होंने दूसरे एकदिवसीय मैच में नाबाद 80 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। (भाषा)