Last Modified: कराची ,
शुक्रवार, 16 अप्रैल 2010 (18:03 IST)
भारत को पाक से श्रृंखला खेलनी होगी:लोर्गट
WD
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हारून लोर्गट ने साफ तौर पर कहा है कि भारत को 2012 में मौजूदा फ्यूचर टूर कार्यक्रम खत्म होने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ हर हालत में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलनी होगी।
भारत को पाकिस्तान में 2009 में श्रृंखला खेलनी थी जो रद्द हो गई। लोर्गट ने कहा कि श्रृंखला तटस्थ स्थान में खेली जा सकती है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत को 2009 की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा करना था, जो राजनीतिक कारणों से रद्द हो गया, लेकिन उसे 2012 में नया एटीपी शुरू होने से पहले यह श्रृंखला खेलनी होगी।
उन्होंने कहा कि हम किसी देश को खेलने के लिए बाध्य नहीं कर सकते अगर राजनीतिक और सुरक्षा कारणों से उसकी सरकार उसे किसी दूसरे देश में खेलने से मना करती है। ऐसी श्रृंखला तटस्थ स्थान पर खेली जा सकती है।
लोर्गट ने साफ तौर पर कहा कि आईसीसी ऐसी स्थिति नहीं चाहती, जिसमें पाकिस्तान लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से महरूम रहे।
उन्होंने कहा कि हमें इस कठिन दौर में पाकिस्तान का साथ देना होगा। लोर्गट ने इस बात से भी इंकार किया कि आईसीसी भारत के इशारों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि भारत को भी दूसरे देशों के ही समान अधिकार प्राप्त है। (भाषा)