Last Modified: सेंट लूसिया (भाषा) ,
शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (16:42 IST)
भारत को टी20 विश्व कप में छठी वरीयता
भारत को अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप में छठी वरीयता दी गई है और उसे अपना पहला मैच एक मई को खेलना है।
ग्रुप सी में रखी गई भारतीय टीम को पहले दौर में कमोबेश आसान ड्रॉ मिला है, जिसमें दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की है और क्वालीफाइंग टीम के बारे में अभी फैसला नहीं हुआ।
महेंद्र सिंह धोनी की टीम को सेंट लूसिया में पहला मैच क्वालीफायर से खेलना है। अगले दिन उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
मौजूदा चैम्पियन पाकिस्तान को शीर्ष वरीयता दी गई है जबकि श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका दूसरे और तीसरे नंबर पर है। मेजबान वेस्टइंडीज चौथे और इंग्लैंड पाँचवें नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया को नौवीं वरीयता मिली है। न्यूजीलैंड सातवें और बांग्लादेश आठवें स्थान पर है।
महिलाओं के टी20 विश्व कप में भारत को चौथी वरीयता दी गई है। भारत ग्रुप ए में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ है।