Last Modified: डरहम ,
गुरुवार, 21 जून 2007 (11:18 IST)
भारत के खिलाफ भी संघर्ष करेंगे हार्मिसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन इस सत्र के अंत तक हार्निया का ऑपरेशन स्थगित कर सकते हैं।
28 वर्षीय हार्मिसन ने कहा कि वे बुधवार को घरेलू श्रृंखला के सेमीफाइनल में काउंटी टीम डरहम के लिए खेलेंगे और 19 जुलाई से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं जब तक खेल सकता हूँ तब तक खेलूँगा। अगर मैं इस सत्र के अंत तक खेल सकता हूँ तो यह बेहतर होगा। वास्तव में मैं कोई भी टेस्ट मैच खेलने से वंचित नहीं रहना चाहता हूँ, लेकिन इसके लिए 90 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करना चाहता हूँ न कि 80 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से।
इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता एंड्रयू ने बताया था कि हार्मिसन को मामूली हार्निया है और किसी स्तर पर उनको ऑपरेशन कराना होगा। हालाँकि इस समय वे गेंदबाजी करने में कोई समस्या नहीं महसूस कर रहे हैं।