सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (19:42 IST)

भारत के अभ्यास मैचों का प्रसारण

भारत इंग्लैंड स्टार क्रिकेट प्रसारण
भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरु होने से पहले भारत के इंग्लिश काउंटी ससेक्स और इंग्लैंड (ए) के खिलाफ दो अभ्यास मैचों का पहली बार निजी खेल चैनल स्टार क्रिकेट सीधा प्रसारण करेगा।

भारत को ससेक्स के साथ चार दिवसीय अभ्यास मैच 7 से 10 जुलाई तक खेलना है जबकि उसका इंग्लैंड (ए) के साथ तीन दिवसीय मैच 13 से 15 जुलाई तक होना है।

स्टार क्रिकेट इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्टों की श्रृंखला इंग्लैंड (ए) और भारत के बीच 18 अगस्त को एकदिवसीय अभ्यास मैच तथा दोनों देशों के बीच सात वन-डे मैचों की श्रृंखला का प्रसारण भी करेगा।