भारत अब साख बचाने के लिए खेलेगा
सात मैचों की श्रृंखला गँवाने के बाद भारतीय टीम अब बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सातवें और अंतिम एक दिवसीय मुकाबले में अपनी साख बचाने के मद्देनजर सांत्वना जीत दर्ज हासिल करने के लिए ही मैदान पर उतरेगी। यह मैच डे-नाइट खेला जाएगा। इस श्रृंखला में दोनों टीमों की भिड़ंत मैदान के अलावा इसके बाहर वाकयुद्ध से हुई है। अजेय ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी आक्रामकता के लिए मशहूर है और कल वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस अंतिम मुकाबले में भी वह मेजबानों को पस्त कर जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। मेहमान टीम पहले ही 4-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है और घरेलू टीम अब सिर्फ इस अंतर को कम कर सकती है, ताकि वह चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सिरीज से पहले कुछ आत्मविश्वास हासिल कर सके। टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस अंतर को बढ़ाने से रोकने के लिए जरूरत से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। मेजबान टीम को अपनी कुछ समस्याओं से निजात पाना होगी, क्योंकि वह खेल के प्रत्येक विभाग में एकजुट प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि चंडीगढ़ में हुए मैच को छोड़कर हमने खेल के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। सिर्फ वहीं पर हम जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।