भारत की अंडर-19 टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग में हो रही पैसों की बरसात से अपना ध्यान भंग न करके लुभावनी आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में यहाँ इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
गत विजेता पाकिस्तान के बाद दूसरी वरीय भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उन्हें 46 ओवर में महज 146 रन पर ही समेट दिया। इसके बाद किनरारा ओवल में इस लक्ष्य को उन्होंने 39.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
सलामी बल्लेबाज तुरूवर कोहली ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए अर्धशतक जमाकर भारत को जीत दिलायी। इससे पहले बांयें हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने 29 रन देकर तीन विकेट जबकि तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और रविंदर जडेजा ने दो दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड को सस्ते में समेट दिया।
अब भारत की भिंड़त श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल की टीमों को निर्देश दिया है कि अंडर-19 विश्व कप खेल रहे भारतीय क्रिकेटरों के साथ फिलहाल अनुबंध ना करे अन्यथा मोटी रकम मिलने से उनका खेल प्रभावित हो जाएगा।
कोहली और दूसरे सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण को सतर्कता से खेलते हुए 20 ओवर में 65 रन बनाए बनाए। गोस्वामी ने 60 गेंद का सामना करते हुए 26 रन गोस्वामी अगले ही ओवर में आउट हो गए और उनके बाद तन्मय श्रीवास्तव (22) ने कोहली का पूरा साथ निभाया।
इस तरह रनों का उसी गति से आना जारी रहा। ऑफ स्पिनर टाम वेस्टले ने हालांकि 10 रन के भीतर श्रीवास्तव और कप्तान विराट कोहली (8) के जल्दी जल्दी विकेट झटकाकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को अस्त व्यस्त करने की कोशिश की।
लेकिन तरूवर कोहली एक छोर पर अंत तक टिके रहे। सौरभ तिवारी ने नाबाद 17 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। जालंधर के तरूवर कोहली चार मैचों में 207 रन बनाकर टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
इंग्लैंड की तरफ से जेम्स टेलर ही एकमात्र बल्लेबाज रहे जिन्होंने भारतीय गेंदबाजी के सामने टिकने का साहस दिखाया। उन्होंने 41 रन बनाए।
दिन के अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बेयूमास ओवल में बांग्लादेश को 201 रन से करारी शिकस्त दी। अब दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत पाकिस्तान और आस्ट्रे लिया के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगी।