भारत 200 वनडे खेलने वाला चौथा देश
भारतीय महिला टीम 200 से अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाली दुनिया की चौथी टीम बन गई है। भारत ने आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला विश्वकप के उदघाटन मैच में उतरने के साथ ही यह मुकाम हासिल किया। भारत ने इस मैच से पहले जो 199 मैच खेले थे उनमें से 101 में उसे जीत मिली जबकि 93 में हार। एक मैच टाई समाप्त हुआ जबकि चार मैच का परिणाम नहीं निकला। भारतीय टीम ने अपना पहला मैच एक जनवरी 1978 को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ ही भारत ने सर्वाधिक 58 मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 25 में जीत दर्ज की जबकि 31 मैचों में हार मिली है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 38 मैच में भारत को केवल सात में जीत मिली है जबकि 31 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 39 मैच में 13 जीत और 25 हार का है। विश्वकप में भारतीय टीम वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आज के मैच से पहले उसने 18 मैच खेले, जिनमें से 13 में उसे जीत और चार में हार मिली। श्रीलंका के खिलाफ उसका रिकॉर्ड 17 मैच में 16 जीत का है जबकि एक मैच रद्द हुआ था। (भाषा)