मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: सिडनी , सोमवार, 20 अगस्त 2007 (13:44 IST)

ब्रेट ली वापसी की तैयारी में

ब्रेट ली वापसी की तैयारी में -
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज ब्रेट ली टखने के ऑपरेशन के बाद अब पूरी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। 30 वर्षीय ली के बाएँ पैर के टखने का चार माह पहले ऑपरेशन हुआ था। इसी कारण वे वेस्टइंडीज में संपन्न विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं हो सके थे।

अब दक्षिण अफ्रीका में खेले जाने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप की तैयारियों में लगे ली को इस बात की खुशी है कि वे नेट्स पर अपनी पूरी गति से गेंद फेंक रहे हैं। ली ने संडे टेलीग्राफ से कहा कि अब मैं काफी फिट व तरोताजा महसूस कर रहा हूँ।

पिछले कुछ समय मैं बाहर बैठा रहा, लेकिन मुझे संयम रखना जरूरी है। अब मैं फिर से पहले जितनी तेजी से गेंद फेंक रहा हूँ।

हर सत्र के बाद मेरी गति में तेजी आ रही है। चोट से पहले मैं जिस स्थिति में था, अब फिर वहीं आ गया हूँ। हालाँकि छः महीने पहले मैं जहाँ था वहीं नहीं रहना चाहता। मैं लगातार आगे ब़ढ़ना और स्वयं में सुधार करना चाहता हूँ। ली चाहते हैं कि ग्लेन मैग्राथ के संन्यास के बाद वे ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की कमान संभालें।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली ने कहा-बल्लेबाजों के प्रभुत्व वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट में ली एक ऐसे गेंदबाज हैं जिसका खौफ बल्लेबाजों में होता है। कूली ने कहा कि अभ्यास के दौरान ली अच्छे नजर आ रहे हैं।

उनका एक्शन बहुत अच्छा है साथ ही वे सीम पर गेंद फेंकते हुए अच्छी तरह स्विंग भी करा रहे हैं। अभ्यास सत्र के दौरान ली छः ओवरों के सेट में गेंदबाजी कर रहे हैं।

कूली को विश्वास है कि ट्वेंटी-20 विश्व कप अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ली की वापसी के लिए सही जगह है। ली ने करियर में अभी तक केवल तीन ट्वेंटी-20 मैच खेलें हैं। इस दौरान उन्होंने 72 रन देते हुए केवल एक विकेट हासिल किया है।