• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

बीसीसीआई ने नहीं तोड़े वाडा के नियम

बीसीसीआई ने नहीं तोड़े वाडा के नियम -
बीसीसीआई ने कहा है कि उसने वाडा के नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया है। बोर्ड ने साथ ही यह भी कहा कि आईपीएल के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ के डोप टेस्ट में असफल होने पर उनके नाम को जाहिर कर उसने कुछ भी गलत नहीं किया है।

बीसीसीआई के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (सीएओ) रत्नाकर शेट्टी ने इन दावों से इनकार किया है कि बोर्ड ने खिलाड़ी का नाम उजागर कर विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के नियमों का उल्लंघन किया है।

वाडा के नियमों के तहत डोप टेस्ट में असफल हुए खिलाडी के नाम का उसके 'बी' नमूने के परिणाम आने तक खुलासा नहीं किया जाना चाहिए। शेट्टी ने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया जाए तो कैसे हम उसके 'बी' नमूने के परीक्षण के समय उसे अपने प्रतिनिधि के साथ टेस्ट में मौजूद रहने को कह सकते हैं।

मुझे नहीं लगता कि इस प्रक्रिया में कुछ गलत है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में वाडा के प्रतिनिधि दानिश जहीर ने पहले कहा था कि बीसीसीआई ने आसिफ के नाम का खुलासा कर वाडा के नियमों का उल्लंघन किया है।

उन्होंने आगे कहा था कि आसिफ बीसीसीआई द्वारा इस नियम के उल्लंघन को चुनौती दे सकते हैं और अगर आसिफ ऐसा करते हैं तो वह कड़ी सजा पाने से बच सकते हैं।