Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
रविवार, 2 मार्च 2008 (23:02 IST)
बीसीसीआई के इशारों पर चलती है आईसीसी
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दबदबे पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व संस्था को अपने हिसाब से काम करना चाहिए।
बांड ने बताया फुटबॉल या हाकी हर खेल में संचालन संस्था है जो खेल की नीति के बारे में फैसला करती हैं, लेकिन यह काफी निराशाजनक है कि क्रिकेट में हालाँकि आईसीसी संचालन संस्था है लेकिन यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इशारों पर काम करती है। आईसीसी को इस बारे में कुछ करना चाहिए।
बांड ने बीसीसीआई की इंडियन प्रीमियर लीग के लांच होने के बाद भी बागी इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह काफी अहम होगा कि आईपीएल के लाभांश को अन्य बोर्डों के पास भी जाना चाहिए।
बांड ने कहा आईपीएल को जो भी लाभ होगा उसे अन्य क्रिकेट बोर्डों के पास भी जाना चाहिए। यह महत्वपूर्ण है कि बीसीसीआई को इस राशि के हिस्से की अन्य बोर्डो से साझेदारी करनी चाहिए जिससे ये बोर्ड भी खिलाड़ियों के विकास के लिए इस राशि का इस्तेमाल कर सकें।