बियर के कारण मुझे निकाला-साइमंड्स
निर्माण कंपनी पटेल इंजीनियरिंग को 31 मार्च 09 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 63. 22 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 63. 22 फीसद ज्यादा है।कंपनी ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को उक्त जानकारी दी। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 50.48 करोड़ रुपए था।इकत्तीस मार्च 09 को समाप्त तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री बढ़कर 964. 99 करोड़ रुपए थी जो इससे पिछले साल की इसी तिमाही में 726. 77 करोड़ रुपए थी।इकत्तीस मार्च 09 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 19. 52 फीसद बढ़कर 180. 48 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल 151 करोड़ रुपए था। कंपनी के निदेशक मंडल ने अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर पर 0. 95 पैसा लाभांश देने का निर्णय किया है।