• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: फतुल्लाह , गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014 (17:18 IST)

बांग्लादेशी क्रिकेटर रहीम अस्पताल में भर्ती

बांग्लादेशी क्रिकेटर रहीम अस्पताल में भर्ती -
फतुल्लाह। एशिया कप में बुधवार को यहां भारत के खिलाफ मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए कंधा चोटिल करा बैठे बांग्लादेशी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम को ढाका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बांग्लादेश के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज अब्दुर रज्जाक ने कहा कि वे जांच के लिए अस्पताल गए थे। हमें डॉक्टर की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।

रहीम एक्स्ट्रा कवर में फील्डिंग करने के दौरान उस समय कंधे के बल गिर पड़े, जब उन्होंने 44वें ओवर की 5वीं गेंद पर रहाणे के चौके को रोकने की कोशिश की। (भाषा)