बांग्लादेश में अंपायर की कार पर फेंके पत्थर
पाकिस्तान के हाथों तीन मैचों की वनडे सिरीज में बांग्लादेश के बुरी तरह हारने से नाराज क्रिकेट प्रेमियों ने अंपायरों की कार पर पत्थर फेंके लेकिन इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है।पाकिस्तान के खिलाफ कल हुए तीसरे और अंतिम मैच में अंपायर रहे इनामुल हक और योहान क्लोयेटे जब जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम से अपने होटल लौट रहे थे, तब उन पर प्रशंसकों ने हमला किया।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मीडिया मैनेजर राबिद इमाम ने कहा इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और अंपायरों को सुरक्षित उनके होटल में पहुंचा दिया गया। उन्होंने कहा अंपायरों को ले जाती कार पर कोई चीज फेंकी गई थी, जिससे खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन इससे किसी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची है। अंपायरों के साथ बोर्ड के सुरक्षा अधिकारी भी थे। बीसीबी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्थानीय पुलिस की सहायता से इसकी जांच की जा रही है और बोर्ड पुलिस की रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहा है। पाकिस्तान ने कल अंतिम वनडे में बांग्लादेश को 58 रनों से हराकर तीन मैचों की सिरीज 3-0 से जीती थी।गौरतलब है कि बांग्लादेश में मैच अधिकारियों पर हमला करने की यह घटना नयी नहीं है। इससे पहले विश्वकप के दौरान वेस्टइंडीज टीम के बस पर भी पत्थर फेंके गए थे जब उसने मीरपुर में बांग्लादेश की पूरी टीम को 58 रनों पर आउट कर नौ विकेट से मैच जीत लिया था। (वार्ता)